view all

सचिन ने कहा, यह धोनी की कप्तानी का जश्न मनाने का दिन

क्रिकेटरों, दिग्गजों और हस्तियों ने धोनी के शानदार कप्तानी करियर को याद किया

Pawas Kumar

महेंद्र सिंह धोनी के अचानक वनडे व टी20 कप्तानी छोड़ने फैसले पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि यह दिन उनके सफल करियर का जश्न मनाने और फैसले का सम्मान करने का है.

देश के सबसे सफल कप्तान धोनी ने बुधवार को भारत के सीमित ओवरों के कप्तान का पद छोड़कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने दो विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती. तेंदुलकर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि 'धोनी को टी-20 और वनडे विश्वकपों में सफलता हासिल कराने वाले भारत के कप्तान के रूप में शानदार करियर की बधाई. मैंने उन्‍हें आक्रामक खिलाड़ी से सटीक एवं निर्णायक कप्तान के रूप में उभरते देखा है. यह उनकी सफल कप्तानी का जश्न मनाने और उनके फैसले का सम्मान करने का दिन है.'


सचिन ने अपने आखिरी वनडे और टेस्ट मैच धोनी की कप्तानी में ही खेले.

हर्ष भोगले ने धोनी के बारे में कहा कि धोनी वास्तव में तारीफ के हकदार हैं. वे निःसंदेह एक महान कप्तान रहे हैं.

हर्ष भोगले ने कहा कि धोनी ने क्रिकेट का हर खिताब जीता है.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धोनी की कप्तानी को सैल्यूट किया है.

मोहम्मद कैफ ने लिखा है- देश की टीम के 9 सालों तक कप्तान रहने के लिए धोनी को सलाम है. भारत आप के जैसा कप्तान पाकर वाकई कृतज्ञ है.

इरफान पठान ने भी धोनी की जमकर तारीफ की है.

धोनी की तारीफ करने वालों में केवल क्रिकेटर ही नहीं थे