view all

गावस्कर ने पूछा बीसीसीआई से सवाल, धोनी और धवन घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते

गावस्कर ने बीसीसीआई से पूछा कि इंग्लैंड में छह महीने बाद होने वाले विश्व कप से पहले शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी को घरेलू टूर्नामेंटों से बाहर रहने की अनुमति कैसे दी गई

Bhasha

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से पूछा कि इंग्लैंड में छह महीने बाद होने वाले विश्व कप से पहले शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी को घरेलू टूर्नामेंटों से बाहर रहने की अनुमति कैसे दी गई. टेस्ट टीम से बाहर शिखर धवन मेलबर्न में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. जबकि धोनी ने एक नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 टीम में नहीं चुना गया, जबकि वह 2014 में ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. वह सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं. गावस्कर ने कहा, ‘ हमें शिखऱ धवन और महेंद्र सिंह धोनी से नहीं पूछना चाहिए कि वे घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे. हमें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि उन्होंने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की अनुमति कैसे दी जब वे देश के लिए नहीं खेल रहे हैं.’


ये भी पढ़ें- बेटी जीवा बनी धोनी की डांस टीचर, इंग्लिश गाने पर ठुमके लगाना सिखाए, देखें Video

उन्होंने कहा, ‘ यदि भारतीय टीम को अच्छा खेलना है तो खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेली. उसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी वह टीम में नहीं हैं. उन्होंने आखिरी मैच एक नवंबर को खेला और अगला जनवरी में खेलेंगे. विश्व कप टीम में उनकी जगह को लेकर और सवाल उठेंगे. उम्र के साथ खेल में बदलाव आता है. यदि आप घरेलू स्तर पर ही क्रिकेट खेलते रहे तो करियर का विस्तार करने में मदद मिलती है और अभ्यास भी हो जाता है.’

देश में इस समय रणजी ट्रॉफी क्रिकेट का सत्र चल रहा है. जब सत्र की शुरुआत हुई तो उसमें भारतीय टीम में खेल रहे कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था. ऐसे में सुनील गावस्कर का सवाल वाकई भारतीय टीम को लेकर उनकी चिंता को बताता है.