view all

मुरली विजय की वापसी तो हो भी सकती है लेकिन धवन के लिए टेस्ट टीम के दरवाजे हुए बंद!

धवन को अपने ड्रॉप होने के बारे में पता था इसीलिए वह टीम के ऐलान से पहले ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए

FP Staff

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने तो अपनी काबिलीयत को सबित कर दिया अब सवाल है कि क्या शॉ ने भारतीय टीम में केएल राहुल के जोड़ीदार के तौर पर जो खाली जगह थी उसे भर दिया है? और अगर भर दिया है तो फिर शिखर धवन और मुरली विजय का क्या होगा?

इस सवाल का जवाब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में मिला है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट ने शिखर धवन से य़ह साफ कर दिया है कि टेस्ट टीम के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. वहीं मुरली विजय के लिए दरवाजा थोड़ा खुला रखा गया है.


खबर के मुताबिक, ‘ मुरली विजयी की टीम में वापसी का रास्ता दुरुस्त करने के लिए बोर्ड ने इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के साथ उनके लिए एक करार किया है और उनके वीजा की अवधि भी बढ़वाई गई है. बोर्ड चाहता है कि काउंटी क्रिकेट खेलकर मुरली विजय अपना वापसी का रास्ता सुनिश्चित करें.

वहीं दूसरी ओर जहां तक शिखर धवन का सवाल है तो इंग्लैंड में दूसर् टेस्ट में मुरली विजय के नाकाम रहने के बाद धवन को कहा गया था कि सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में उन्हें फ्री हैंड दिया जा रहा है. और अगर वह इसमें नाकाम रहे तो फिर उनके भविष्य पर फैसला लेना होगा.

धवन इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे और उनको  पता था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिलेगा लिहाजा एशिया कप के बाद टीम के ऐलान का इंतजार किए हिना ही वह सीधे दुबई से ही ऑस्ट्रलिया में अपनी पत्नी के पास रवाना हो गए.