view all

इंग्लैंड में शतक लगाने के बावजूद क्यों सेलेक्टर्स की 'गुड बुक' में नहीं हैं ऋषभ पंत!

चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के मुताबिक पंत को अब भी विकेटकीपिंग के पहलू पर सुधार करने की दरकार है

FP Staff

विकेट कीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज के आखिरी मुकाबले में भले ही शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हों लेकिन वह सेलेक्शन कमेटी का प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं. बीसीसीआई की सेलेक्शन केमेटी के चीफ एमएसके प्रसाद की ऋषभ पंत से नाराजगी बल्ले से उनके प्रदर्शन की बजाय विकेटकीपिंग ग्लव्ज से उनके प्रदर्शन से हैं.

अपने करियर में खुद भी विकेटकीपर रहे प्रसाद का कहना है, ‘ऋषभ ने इंग्लैंड में पिछले टेस्ट में जिस तरह से बल्लेबाजी की, मैं उससे बहुत खुश हूं. बल्कि हमें उसकी बल्लेबाजी क्षमता पर कोई शक नहीं था. मेरी चिंतिा सिर्फ उसकी विकेटकीपिंग को लेकर है.’


हालांकि पूर्व भारतीय विकेटकीपर चाहते हैं कि ऋषभ के लिये एक ट्रेनिंग कार्यक्रम बनाया जाए जिसमें वह विशेषज्ञ विकेटकीपिंग कोच के मार्गदर्शन में अपने हुनर को निखारें.

उन्होंने कहा, ‘अब पंत को तीन टेस्ट मैचों में खेलने का अनुभव हो गया है, उसे उन क्षेत्रों पर ध्यान लगाना चाहिए जिसमें सुधार की जरूरत है.’

प्रसाद ने कहा, ‘हम उन्हें कुछ समय के लिये विकेटकीपिंग विशेषज्ञ कोच के मार्गदर्शन में अभ्यास कराने की भी कोशिश करेंगे रिषभ के अलावा हमने भविष्य के लिये कुछ विकेटकीपरों को तलाशा है जिन्हें भी विशेषज्ञ कोच के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग दिये जाने की जरूरत है. मैं उम्मीद करूंगा कि ऋषभ भारतीय टीम के लंबे समय तक सेवा करें.’