view all

छुट्टी पर जाने के बावजूद कामकाज पर नजर रख रहे हैं #MeToo में फंसे बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी

यौन शोषण के आरोप में फंसे राहुल जौहरी को विनोद राय ने दिया है एक सप्ताह का वक्त

FP Staff

यौन शोषण के खिलाफ चले अभियान #MeToo में फंसे बीसीसीआईके सीईओ राहुल जौहरी के छुट्टी पर जाने के बद बोर्ड में उनकी पोजिशन को लेकर कयास भले ही लग रहे हों लेकिन इस वक्त बोर्ड के सर्वेसर्वा विनोद राय इन तमाम कयासों के खिलाफ हैं. उनका दावा है कि राहुल जौहरी की इस छुट्टी को लेकर बोर्ड में उनकी पोजिशन पर कयास लगाना ठीक नहीं है.

मुंबई मिरर के मुताबिक राहुल जौहरी ने निजी काम के लिए बहुत पहले ही दो सप्ताह की छुट्टी की अर्जी डाली थी जिसके हिसाब से वह अमेरिका में रहकर अपने निजी काम के साथ साथ बोर्ड के कामकाज पर भी नजर रखेंगे.


खबर के मुताबिक राहुल जौहरी भले ही छुट्टी पर हों लेकिन बोर्ड की हर एक्टिविटी के उन्हें ईमेल के जरिए अवगत कराया जा रहा है. बोर्ड का हर जरूरी ईमेल उन्हें पहले की ही तरह भजा जा रहा है.

दरअसल, राहुल जौहरी पर एक गुमनाम ट्विटर हैंडल से उस वक्त यौन शोषण करने के आरोप लगे है जब वह बीसीसाई से पहले के दफ्तर में काम करते थे. इन सवालों के उठने के बाद बोर्ड को चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया है.