view all

सबसे ज्यादा विकेट लेने के बावजूद इन गेंदबाजों को खुद से ज्यादा काबिल मानते हैं एंडरसन

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में एडरसन ने तोड़ है सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड

FP Staff

भारत इंग्लैंड सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रुतबा हासिल करने वाले जेम्स एंडरसन का मानना है कि वह अपने समकालीन गेंदबाजों में सबसे बेहतर नहीं हैं. जेम्स एंडरसन का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा और साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन उनसे ज्यादा अच्छे गेंदबाज हैं. एंडरसन ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर मैकग्रा के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था. एंडरसन ने 143 मैचों में अब तक 564 विकेट झटके हैं.

क्रिकइंफो ने एंडरसन को हवाले से बताया है, 'मैक्ग्रा मुझसे बेहतर गेंदबाज थे. मैं भले ही विकेट लेने के मामले में उनसे आगे निकल गया हूं लेकिन मैकग्रा का बाउंस, सटीक गेंदबाजी, आक्रामक रवैया और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता उन्हें मुझसे बेहतर बनाती है. उनके पास सब कुछ था, मैं गेंदबाजों को तब से पढ़ रहा हूं जब मैं आठ साल' उन्होंने कहा, 'मुझे मैक्ग्रा का रवैया पसंद आता था. वह फील्ड पर मेरी तरह जुझारू थे और उन्हें रन देना एवं विकेट न ले पाना बिल्कुल पसंद नहीं था.'


मैक्ग्रा के अलावा एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन को भी खुद से बेहतर बताते हुए कहा, 'मैंने अपने जीवन में कई तेज गेंदबाजों को देखा है. मैंने पहले टीवी में और फिर टॉप लेवल  पर क्रिकेट खेलते समय मैदान में कई गेंदबाजों को देखा है. मैं अभी भी टीवी देखते समय तेज गेंदबाजों को देखकर उनसे सीखने की कोशिश करता हूं आधुनिक काल में मुझे स्टेन बहुत पसंद हैं. अपनी तेजी, नियंत्रण और स्विंग के कारण वह मुझसे बेहतर गेंदबाज हैं.'

हाल में मैक्ग्रा ने भी अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाले एंडरसन को बधाई देते हुए उम्मीद जातई ती कि वह 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने का माद्दा रखते है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)