view all

देवधर ट्रॉफी: 97 रन पर रहाणे ने शतक का मनाया जश्‍न, रैना ने तीन उंगलियां दिखाकर किया मना

देवधर ट्रॉफी के फाइनल में अजिंक्‍य रहाणे की अगुआई में इंडिया सी ने इंडिया बी को हराया

FP Staff

वेस्‍टटइंडीज के खिलाफ टीम से बाहर चल रहे अजिंक्‍य रहाणे ने 144 रन की बड़ी पारी खेलकर इंडिया सी को देवधर ट्रॉफी का खिताब दिलाया . खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे के बल्‍ले से उस समय रन निकले, जब उनकी टीम को सबसे ज्‍यादा जरूरत थी. इंडिया सी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 352 रन बनाए, जवाब में इंडिया बी ने 323 ही बना सकी. अपनी टीम की जीत में रहाणे ने 156 गेंद पर 144 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और तीन छक्‍के लगे, लेकिन उनकी इस शानदार पारी में रहाणे जब 97 रन पर खेल रहे थे, तभी उन्‍होंने अपने शतक का जश्‍न मनाने लगा. तब ड्रेसिंग रूम में बैठे सुरेश रैना ने उन्‍हें जश्‍न न मनाने के लिए मना किया.

रहाणे ने मयंक मार्कंडेय की गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया. ग्राउंड पर लगे स्‍कोरबोर्ड पर गलती के कारण बताया कि इस सिंगल रन के साथ ही रहाणे ने अपना शतक पूरा कर लिया है और इसी के साथ रहाणे अपने शतक का जश्‍न मनाने लगे. यहां तक कि स्‍टेडियम में बैठे दर्शक भी रहाणे की इस पारी के लिए सराहना करने लगे. तब ड्रेसिंग रूम में बैठे उनके साथी सुरेश रैना ने इशारा करके कहा कि वह अभी भी अपने शतक से तीन रन दूर हैं. इसके बाद रहाणे ने एक बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को 29 से जीत दिलाई.