view all

पीबीएल 2017: दिल्ली को हासिल हुई सीजन की पहली जीत

दिल्ली डैशर्स ने हैदराबाद हंटर्स को 5-0 से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की

Bhasha

ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के मुकाबले में दुनिया की छठे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी सुंग जि हुन पर शानदार जीत हासिल कीय लेकिन यह जीत हैदराबाद हंटर्स की हार नहीं टाल पाई. दिल्ली डैशर्स ने हैदराबाद हंटर्स को 5-0 से मात दी.

ह्युन ने पिछले सत्र में दोनों मौकों पर मारिन को पराजित किया था लेकिन रविवार को ऐसा नहीं हुआ. मारिन ने ह्युन को 15-10, 15-12 से शिकस्त दी.


इस मैच में जीत से दिल्ली की टीम हैदराबाद पर शिकंजा कस सकती थी लेकिन ह्युन लय नहीं बना सकी और हार गई. मारिन ने इस मैच को जीतकर मुकाबले में अपनी टीम की उम्मीद कायम रखने की कोशिश की.

तीन मैच समाप्त होने के बाद और दिल्ली की टीम 2-0 से बढ़त बनाए हुए थी. हैदराबाद हंटर्स ने अपना ट्रंप मैच गंवा दिया था. अगले मैच में जो दिल्ली का ट्रंप मैच था उसमें टियान होउवेई ने सामना हैदराबाद के साई प्रणीत को 15-14, 14-15, 15-10 हराकर टीम को 4-0 से आगे कर दिया.

इससे पहले हांगकांग के विन्सेंट वोंग विंग कि ने हंटर्स के ट्रंप खिलाड़ी कोरिया के लि ह्युन पर शानदार जीत दर्ज की. यह दूसरी बार है जब तीसरे सत्र में एक खिलाड़ी ने अपना ट्रंप मैच गंवाया था.

डैशर्स के लिए इवान सोजोनोव और व्लादिमीर इवानोव की रूसी जोड़ी ने मिक्स्ड मुकाबले में इंडोनेशिया के मार्किस किडो और कोरिया के यू यिओन सियोंग को 15-9, 15-11 से हराया.