view all

आईपीएल से मिली पहचान, अब आईसीसी की टीम से खेलेगा दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का 17 वर्षीय यह स्पिनर

31 मई को लंदन के लॉर्ड्स में वेस्‍टइंडीज के साथ आईसीसी की प्‍लेइंग इलेवन टीम चैरिटी मैच खेलेगी.

FP Staff


आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्‍यान अपनी तरफ खींचने वाले नेपाल के संदीप लमीछने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 31 मई को खेले जाने वाले चैरिटी 20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच के लिए आईसीसी विश्‍व एकादश टीम में शामिल किया गया है. बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से नाम वापिस ले लिया है.  आईसीसी ने उनके नाम वापिस लेने के कारणों का खुलासा किए बिना यह घोषणा की.

17 साल के लमीछने फिलहाल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल खत्‍म होते ही होने वाल इस चैरिटी मैच लंदन में लॉर्ड्स पर खेला जाएगा और इससे होने वाली कमाई पिछले साल तूफानों में क्षतिग्रस्त हुए वेस्टइंडीज के स्टेडियमों की मरम्मत पर खर्च की जाएगी.आईसीसी विश्व एकादश में चुने जाने पर लमीछने ने कहा यह पूरे देश के लिए सम्मान की बात है और इसका सूचक भी है कि नेपाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.

आईसीसी टीम: इयोन मोर्गन ( कप्तान ), शाहिद अफरीदी , तामिम इकबाल , दिनेश कार्तिक , राशिद खान , मिचेल मैक्‍लेनेघन, संदीप लामिचाने  शोएब मलिक , हार्दिक पंड्या , तिसारा परेरा और ल्यूक रोंची.