view all

मनोज तिवारी के इस अंदाज से याद आया वेस्टइंडीज का ये महान क्रिकेटर

मैच में जहीर जिस लय में नजर आ रहे थे, उसे देखते हुए उनका सामना करना मुश्किल था.

FP Staff

दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे सुपरजायंट के बीच शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया मुकाबला रोमांच से भरपूर था.

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे टीम की ओर से मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. तिवारी आखिरी ओवर तक क्रीज पर टिके रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. जबकि जहीर खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने मैच सात रनों से जीत लिया.


मैच में जहीर जिस लय में नजर आ रहे थे, उसे देखते हुए उनका सामना करना मुश्किल लग रहा था. उन्होंने पहली ही गेंद पर अजिक्य रहाणे के बोल्ड कर लगातार पुणे टीम पर दबाव बनाए रखा. लेकिन तिवारी ने टिके रहने का जज्बा दिखाया और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए.

मैच में एक समय ऐसा आया जब जहीर का सामना करने के लिए तिवारी के खड़े होने के स्टाइल ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल की याद दिला दी.

जहीर कैसी और कहां गेंद फेंकने के लिए तिवारी चंद्रपॉल की तरह ओपन स्टांस में क्रीज पर खड़े हुए. आपको बता दें कि चंद्रपॉल भी क्रीज पर इसी तरह ओपन स्टांस में खड़े होते थे. जिससे उन्हें अच्छे से अच्छे गेंदबाज की गेंद समझने में मदद मिलती थी.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें