view all

...तो क्या अब विराट कोहली गोरखपुर उपचुनाव में वोट डालने जाएंगे!

11 मार्च को यूपी की गोरखपुर और फूलपुर सीट पर होंगे उपचुनाव, 14 मार्च को आएगा नतीजा

FP Staff

कुछ साल पहले विराट कोहली टेलीविजन पर देश के लोगों से वोट डालने की गुजारिश करते नजर आए थे. दरअसल इलेक्शन कमीशन ने विराट को अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया था. दिल्ली के रहने वाले विराट ने उस वक्त सोच भी नहीं होगा कि इलेक्शन कमीशन उन्हें यूपी की गोरखपुर लोकसभा का मतदाता बना देगा.

दरअसल इलेक्शन कमीशन के कर्मचारियों की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने गोरखपुर लोकसभा सीट के उप चुनाव की वोटर लिस्ट में विराट कोहली का भी नाम शामिल कर दिया गया है.


न्यूज 18 की खबर के मुताबिक गोरखपुर लोकसभा सीट पर 11 मार्च को होने वाले उप चुनाव में विराट कोहली का नाम भी 19.61 मतदाताओं की लिस्ट में शामिल है. विराट कोहली के के मतदाता पहचान पत्र पर ना सिर्फ उनका नाम बल्कि उनकी फोटो के साथ उनके पेशे के तौर पर भी क्रिकेट ही दर्ज है.

इस मामले के सामने आने के बाद इलाके के एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दे दिए हैं. यूपी के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा में 11 मार्च को चुनाव के बाद 14 मार्च को मतगणना होगी.

देश में वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम में गड़बड़ी होने के बहुत मामले सामने आते हैं. और कोहली के इस वोटर आईडी कार्ड से यह साबित हो गया है कि मतदाता सूची तैयार करने में किस तरह की लापरवाही बरती जाती है. अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है.