view all

धर्मशाला के बाद अब यहां भी खूबसूरत नजारों के बीच होगी क्रिकेट की जंग

स्टेडियम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान के तौर पर चुना गया है वह इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी

FP Staff

भारत में यूं तो क्रिकेट के काफी ग्राउंड है लेकिन पहाड़ों के बीच बसा धर्मशाला का ग्राउंड अपनी अलग ही पहचान रखता है. अब देश को एक और ऐसा ही ग्राउंड मिलने वाला है. देहरादून में बना देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आधिकारिक तौर पर उद्घटान किया जा चुका है. आईसीसी समिति ने स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय पैमानों के अनुरूप पाया और अपनी जांच के बाद इस मैदान को खेल के तीनों प्रारुप में मैचों के आयोजन की मंजूरी दे दी. समिति ने इसमें खिलाड़ियों की सुविधाओं, मीडिया और प्रसारण आवश्यकताओं को अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पाया और उसके बाद मंजूरी दी.

अफगानिस्तान का घरेलू मैदान होगा देहरादून स्टेडियम


इस स्टेडियम पर पहली सीरीज बांगलादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा. स्टेडियम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान के तौर पर चुना गया है और तीन, पांच और सात जून 2018 को वह इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

खूबसूरत नजारों के बीच बसा ये ग्राउंड उत्तराखंड की राजधानी में स्थित है. इस स्टेडियम में लगभग 25000 दर्शक मैच का मजा ले सकेंगे. इस स्टेडियम को कोलाज डिजाइन कंपनी ने डिजाइन किया है जो खेल जगत में काफी नाम रखती है. कोलाज डिजाइन ने पहले भी भारत में पहली बार हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए सभी छह स्टेडियमों (गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, नवी मुंबई और नई दिल्ली) पर काम किया था.