view all

अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने तोड़े टीवी और लैपटॉप

डीन जोंस और ब्रैड हॉज ने तोड़े टीवी और लैपटॉप

FP Staff

इंदौर वनडे जीतते ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की वनडे सीरीज जीत ली। टीम इंडिया ने लगातार तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया की इस हार के बाद उसके दो पूर्व खिलाड़ियों ने टीवी, लैपटॉप और कंप्यूटर तोड़ डाले. पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस और पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने ये कहीं और नहीं बल्कि इंदौर के एक रेस्टोरेंट में किया.

दरअसल मैच के दौरान डीन जोंस और ब्रैड हॉग मैच के दौरान इंदौर के भड़ास कैफे में थे. कैफे बेहद ही अनोखा है क्योंकि ये लोगों को अपनी भड़ास निकालने की छूट देता है. यहां पर टीवी, कंप्यूटर जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखे जाते हैं जिन्हें तोड़कर लोग अपना गुस्सा शांत करते हैं.


ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद डीन जोंस और ब्रैड हॉग ने भी अपनी टीम की हार के बाद मजाक ही मजाक में ऐसा किया.

मौजूदा वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खराब प्रदर्शन को देखकर उसके किसी भी प्रशंसक को ऐसा गुस्सा आना सही भी है. चेन्नई वनडे में उसे 26 रनों से हार मिली. कोलकाता वनडे में भी उसने 50 रन से मैच गंवाया और इंदौर में 5 विकेट की हार के साथ ही उसने सीरीज भी गंवा दी.

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया विदेशी धरती पर पिछले 13 मैचों में जीत हासिल नहीं कर सकी है. ऐसे में उसके पूर्व क्रिकेटरों का मजाक में ही सही लेकिन टीवी और कंप्यूटर तोड़ना लाजमी ही है.