view all

आईपीएल 10: दिल्ली को दूसरा झटका, ड्यूमिनी के बाद डि कॉक भी टूर्नामेंट से बाहर

डि कॉक उंगली में चोट के चलते हुए टूर्नामेंट से बाहर

FP Staff

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के आईपीएल के 10वें सीजन से बाहर हो गए हैं. डि कॉक के बाहर होने से दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसकी जानकारी दी. हालांकि, डि कॉक का न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलना तय है. दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू होगा.

डि कॉक को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी थी. शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुए स्कैन में चोट की पुष्टि हुई है. उन्हें हेमिल्टन टेस्ट मैच में खेलने की अनुमति मिली है, लेकिन वह आईपीएल के 10वें सीजन से बाहर हो गए हैं.


क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अनुसार, क्विंटन को ठीक होने के लिए कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा और इस कारण बोर्ड ने उन्हें आईपीएल-10 में शामिल न होने का सुझाव दिया है.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘यह एक बड़ा खेल है और क्विंटन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हटाया नहीं जा सकता. मैं तो हमेशा उन्हें अपनी टीम में रखना चाहता हूं. काफी समय से उनकी उंगली में समस्या थी. इस कारण उन्हें विकेटकीपिंग के दौरान कई बार गेंद को पकड़ने में परेशानी आई है. न्यूजीलैंड के ठंडे मौसम के कारण हो सकता है कि उनकी उंगली की समस्या और बढ़ गई हो.’