view all

साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट: डि कॉक फिट, साउदी बाहर

डि कॉक ने पास किया फिटनेस टेस्ट

FP Staff

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा था. लेकिन साउथ अफ्रीका इस मामले में थोड़ा भाग्यशाली रहा क्योंकि उसके विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है.

हालांकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. साउथी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. साउदी के चोटिल होने से न्यूजीलैंड की समस्या बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके साथ नई गेंद संभालने वाले ट्रेंट बोल्ट भी पांव की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. दूसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जीता था.


ट्रेंट बोल्ट तीसरे टेस्ट के लिए टीम में हैं और उन्होंने इस सप्ताह नेट्स पर कुछ समय तक गेंदबाजी भी की. बोल्ट को अभी फिटनेस टेस्ट में सफल होना होगा. साउथ अफ्रीका फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है.