view all

फीकी रही डेविड वॉर्नर की वापसी, महज एक रन बनाकर हुए आउट

शेन वॉटसन ने की स्मिथ-वॉर्नर को बिग बैश लीग में खेलने की इजाजत देने की मांग

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के चलते 12 महीने की पाबंदी झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कंपटीटिव क्रिकेट में वापसी निराशाजनक रही है. क्रिकेट में वापसी करते हुए सिर्फ वह दो गेंद ही खेल सके. ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व उप कप्तान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद पहला मैच खेलते हुए सिर्फ एक रन बना सका.

इसी साल मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हुई इस घटना में भूमिका के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर को 12 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है.


वॉर्नर और इस प्रकरण में प्रतिबंधित पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ग्लोबल टी20 कनाडा में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं जहां वॉर्नर ने वापसी की है.

विनिपेग हॉक्स की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए वॉर्नर लसिथ मलिंगा की दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड हो गए.

इससे पहले स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन वापसी करते हुए इसी टूर्नामेंट मे अर्द्धशतक जड़ा था.

वहीं इन दोनो के साथ खेल चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से गुजारिश की है कि इन दोनों खिलाड़ियों को बिग बैश लीग में खेलने की इजाजत दी जाए.

उनका कहना है, ‘जो बात मुझे सबसे ज्यादा निराश कर रही है कि वह यह है कि हमारे यह दोनों खिलाड़ी किसी दूसरे देश की लीग में खेले कर उसे प्रमोट कर रहे हैं. लिहाजा मैं चाहता हूं कि उन्हें बिग बैश में खेलने की इजाजत मिलने चाहिए.'

(एजेंसी इनपुटके साथ)