view all

कैरेबियन प्रीमियर लीग में डैरेन ब्रावो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डैरेन ब्रावो ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों की मदद से 38 रन ठोक दिए

FP Staff

कैरेबियन प्रीमियर लीग डैरेन ब्रावो ने अपनी आतिशि बल्लेबाजी से ना केवल अपनी टीम त्रिबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाई बल्कि एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. डैरेन ब्रावो ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों की मदद से 38 रन ठोक दिए. ब्रावो ने अपनी पारी की शुरुआती 3 गेंद पर 3 छक्के मारे.

इसके साथ ही 28 साल के डैरेन ब्रावो ने टी-20 में रिकॉर्ड कायम कर दिया. सबसे कम रनों की पारी (38 रन) के दौरान छह छक्के लगाने की बात करें, तो डैरेन की यह पारी रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गई. चार साल पहले गेरेथ हॉपकिंस ने 39 रनों की पारी के दौरान इतने ही छक्के लगाए थे.


बारिश से प्रभावित इस मैच में नाइटराइडर्स को 6 ओवर में 86 रन का लक्ष्य मिला था, नेविस पैट्रियट्स टीम ने इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 162 रन बनाए थे, नेविस की तरफ से क्रिस गेल ने 93 रन की पारी खेली लेकिन इसके बाद बारिश ने खेल में खलल डाला

काफी देर बाद जब बारिश रूकी तो त्रिनिनाद टीम को 6 ओवर में 86 रन का टारगेट मिला. नाइटराइडर्स की तरफ से ब्रैंडन मैकलन ने भी 14 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली.