view all

बिना इजाजत टीम होटल में महिला को लेकर आया था श्रीलंकाई खिलाड़ी, बोर्ड ने किया टीम से बाहर

महिला ने श्रीलंकाई बल्‍लेबाज के दोस्‍त पर लगाया था रेप का आरोप

FP Staff

आचार संहिता का उल्‍लंघन और अनुबंधात्‍मक दायित्‍व तोड़ने के कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने सलामी बल्‍लेबाज दानुष्‍का गुणातिलका पर छह मैच का प्रतिबंध लगा दिया है. छह में से तीन मैच का प्रतिबंध उन पर आचार संहिता का उल्‍लघंन करने के लिए लगाया गया है, जबकी बाकी के तीन मैच का प्रतिबंध पिछले साल अक्‍टूबर में उन पर लगाए गए प्रतिबंध का हिस्‍सा है. गौरतलब है पिछले साल अक्‍टूबर में इस श्रीलंकाई बल्‍लेबाज को छ‍ह मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसे बाद में कम करते हुए तीन मैच कर दिया गया. अब जब गुणातिलका ने वापस ने अपनी गलती को दोहराया है तो उस तीन मैच के निलंबन को भी लागू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच के दौरान गुणातिलका ने टीम होटल में देर रात आने और अपने साथ मेहमान को लाने का नियम तोड़ा था. दरअसल गुणातिलका के दोस्‍त पर एक विदेशी महिला को होटल के कमरे में रेप का आरोप लगाया गया है, आचार संहिता के अनुसार मैच के दौरान प्‍लेयर्स के लिए रात में होटल के कमरों में रहना अनिवार्य हैं और वह अपने कमरे में मेह‍मान नहीं ला सकते है. खबरों के मुताबिक गुणातिलका और उनके दोस्त नार्वे की दो महिलाओं को उस होटल लेकर आए थे, जहां श्रीलंकाई टीम ठहरी थी. बाद में एक महिला ने उनके दोस्‍त पर रेप का आरोप लगाया.