view all

कपिल देव के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे डेल स्टेन

डेल स्टेन कुछ समय पहले ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकन गेंदबाज बने थे

FP Staff

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच गए हैं. चोट के बाद जोरदार वापसी करने वाले स्टेन शानदार फॉर्म में चल रहे थे और हर रिकॉर्ड को धराशायी कर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्टेन के 433 विकेट हो गए हैं और वह कपिल देव के 434 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. जो साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन हो सकता है. यहां स्टेन के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका है.


पिछले काफी समय से स्टेन चोट से जूझ रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते के बाद से वह अपनी पुरानी लय में दिख रहे हैं. इस सीरीज के शुरुआत में स्टेन सबसे ज्यादा विकेट वाले साउथ अफ्रीकन गेंदबाज बने थे. उन्होंने अपने ही देश के शॉन पोलॉक के 421 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. उन्होंने अभी तक इस सीरीज में 12 विकेट ले लिए हैं और अभी सीरीज चल रही है. पोलॉक ने 108 टेस्ट मैचों में 421 विकेट लिए थे, जबकि स्टेन ने 89वें टेस्ट मैच में 422 विकेट लिए. स्टेन विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों गेंदबाजों की सूची में 11वें पायदान प रहै.

इस सूची से सबसे उपर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ है. उनके बाद शेन वॉर्न 708 विकेट और अनिक कुंबले 619 विकेट के साथ क्रमश दूसरे और तीसरे पायदा पर है. जेम्स एंडरसन 565 विकेट के साथ चौथे, ग्लैन मैक्ग्रा 563 विकेट के साथ पांचवें, कर्टली वॉल्श 519 के साथ छठें, कपिल देव 434 विकेट के लिए  सातवें पर हैं. हालांकि इस समय स्टेन के सामने एक समस्या कोहनी की चोट है, जो मैच के दूसरे दिन उन्हें लगी थी और चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.