view all

पाकिस्तान इलेवन बनाम आईसीसी वर्ल्ड इलेवन: डी स्पोर्ट्स करेगा तीनों मैचों का लाइव प्रसारण

12 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज में खेले जाएंगे तीन टी20

FP Staff

12 सितंबर से पाकिस्तान इलेवन बनाम आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की टी20 सीरीज शुरू  होने वाली है. इस सीरीज को कराने का अहम कारण पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी है. इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम जिस टीम से भिड़ेगी उसमें विश्व की 7 टेस्ट खेलने वाली टीमों के खिलाड़ी है.

इस मैचों का लाइव प्रसारण डी स्पोर्टस पर होगा. डी स्पोर्टस डिस्कवरी का नया स्पोर्टस चानल है. इस सीरीज के मैच लाहौर में 12, 13 और 15 सिंतबर को खेले जाएंगे. मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े छह बजे मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े छह बजे से शुरू होंगें.


वर्ल्ड इलेवन के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के साथ पाकिस्तान में लगभग नौ साल के वनवास के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हो रही है. वर्ल्ड इलेवन टीम के कोच एंडी फ्लॉवर का मानना है कि इस सीरीज का पाकिस्तानी क्रिकेट पर गहरा असर होगा. उन्होंने कई खिलाड़ियों से बात करके उन्हें पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी किया.

पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के कारण यहां सभी देशों ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था. ऐसे में सुरक्षा बड़ा मुद्दा था. लेकिन प्रतिष्ठित सुरक्षा फर्मो और पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल के लाहौर में सफल आयोजन के बाद खिलाड़ियों को विश्वास था.

वर्ल्ड इलेवन की कमान साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई है वहीं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान होंगे.

टीम :

पाकिस्तान इलेवन: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, अहमद शहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, उमर अमीन, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, आमेर यामीन, मोहम्मद आमिर, रुमान रईस, उस्मान खान, सोहेल खान

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन: फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), हाशिम अमला,डेविड मिल्लर, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर,सैम्यूल बद्री,डैरेन सेमी, थिसारा परेरा, पॉल कॉलिंगवुड, जॉर्ज बैली, बेन कटिंग, टिम पैन और ग्रांट एलियट