view all

आईसीसी के 'हास्यास्पद' फैसले पर होल्डर के पक्ष में उतरे वॉर्न, बोले- समझ कहां चली गई?

आईसीसी ने कैरेबियाई कप्तान को एक मैच ​के लिए निलंबित कर दिया है

FP Staff

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली, लेकिन कप्तान जेसन होल्डर को एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित करके आईसीसी ने कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका दिया. दरअसल एंटीगा में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में होल्डर को धीमे ओवर रेट का दोषी पाया गया. लेकिन उन पर निलंबन लगाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने आईसीसी को लताड़ा है.

वॉर्न के ट्वीट करके करके कहा कि जो टेस्ट तीन दिन से ज्यादा नहीं चला, उससे धीमी ओवर गति का क्या मतलब. वॉर्न ने कहा कि जेसन होल्डर को इस फैसले के खिलाफ अपील करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यहां पर व्यवहारिक समझ कहां है.  वॉर्न ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट को एक मजबूत वेस्टइंडीज टीम की जरूरत है.

होल्डर ने वॉर्न को इस पर शुक्रिया अदा किया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके और उनकी टीम की ओर से मैदान पर प्रशंसकों ने शानदार क्रिकेट देखा. साथ ही कहा कि उन पर निलंबन लगना काफी हास्यपद है.