view all

आफरीदी से लोगों ने पूछा, 'कितनी बार लोगे संन्यास'

रिटायर्मेंट अस्थाई है लेकिन घोषणा स्थाई

FP Staff

अपने 21 साल के करियर के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की.

शाहिद आफरीदी को बूम बूम के नाम से भी जाना जाता है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके रिटायरमेंट की खबर आते ही ट्विटर पर तमाम तरह के कहकहे लगने लगे.


पहली बार नहीं रिटायर हुआ हैं आफरीदी 

साल 2006 में आफरीदी ने टेस्ट मैच से रिटायरमेंट की बात कही थी लेकिन दो सप्ताह बाद उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया. उसके बाद उन्होंने 2010 में टेस्ट मैच से संन्यास ले लिया.

साल 2011 में आफरीदी ने सीमित ओवर वाले क्रिकेट से संन्यास लिया था और 5 महीने बाद उन्होंने फिर से अपना निर्णय बदल दिया.

फिर साल 2014 में,  उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप  2015 में खेलने के बाद वे 50 ओवर क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे. इसके क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से हार गया.

साल 2016 में भी आफरीदी ने टी20 से रिटायरमेंट की बात की  और 2016 के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 के लिए अपना मन बदल दिया.

तो अब आश्चर्य की बात नहीं जब इस बार आफरीदी की घोषणा के बाद यह सोशल मीडिया के मजाक का हिस्सा बन गया.

किसी ने लिखा, 'रिटायर्मेंट अस्थायी है लेकिन घोषणा स्थायी.'

तो कुछ लोगों ने कहा, 'आफरीदी के रिटायरमेंट की खबर अब वैसी ही है जैसे 31 दिसम्बर के बाद सेट टॉप बॉक्स लगाना अनिवार्य है.

इस तरह से और भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मजाक बनाया है.

अब इस बार घोषणा का सच क्या है ये तो आफरीदी ही बताएंगे.