view all

भारत श्रीलंका दूसरा टी20, Highlights: भारत दर्ज की 88 रन की बड़ी जीत

रोहित का तूफानी शतक, चहल-कुलदीप की बेहतरीन गेंदबाजी, सीरीज में 2-0 से आगे भारत

FP Staff

India vs Sri Lanka (T20)

India 260/5 (20.0)R/R: 13
Sri Lanka 172/9 (17.2)R/R: 9.92
22:21 (IST)

घायल मैथ्यूज बल्लेबाजी करने नहीं आए . यानी श्रीलंका ऑल आउट हो गई है और भारत ने 88 रन से यह मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है.

22:20 (IST)

अब आखिरी 18 गेदोंं को जीत के लिए 89 रन की दरकार है. भारतीय फिरकी गेंदबाजों ने श्रींलका की पारी को तोड़ कर रख दिया है. एक और विकेट नो विकेट गिरा चमीरा पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए.

22:18 (IST)

22:14 (IST)

एक और विकेट..धनंजय ने उठाकर लॉन्गऑन पर मारना चाहा. मनीष पांडे ने कैच पकड़ा. श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा धनंजय ने पांच रन बनाए. चहल के ओवर में तीन विकेट गिरे . 

22:11 (IST)

चहल की गेंद को आगे बढ़कर खेलना चाहते थे सदीरा, चहल ने ऑफ साइड में बाहर की ओर गेंद डाली . विकेट के पीछे मुस्तैद धोनी ने गिल्लियां उड़ी दीं. सदीरा पांच रन बना कर आउट हुए. भारत को सातवीं कामयाबी.

22:09 (IST)

एक और विकेट

22:08 (IST)

चहल की गेंद बाहर जा रही थी, चतुरंगा ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की. बल्ले से टकराकर गेदं स्टंप से टकरा गई. भारत को छठी कामयाबी. चतुरंगा एक रन बनाकर आउट

22:07 (IST)

एक और विकेट

22:06 (IST)

एक और विकेट..कुलदीप की गेंद पर असेला गुणारत्ने चकमा खा गए. क्रीज से बाहर था पिछला पैर . धोनी बिजली की फुर्ती से गिल्लियां उड़ा दीं. बिना खाता खोले गुणारत्ने आउट. कुलदीप को एक ही ओवर में तीन विकेट मिले . भारत को पांचवीं कामयाबी.

22:03 (IST)

भारत को एक और विकेट मिला. इस बार कुसल परेरा हुए आउट. मनीष पांडे ने शानदार कैच पकड़कर पररेा को 77 रन पर वापस भेजा. भारत को चौथी कामयाबी.

22:01 (IST)

कुलदीप यादव की गेंद को परेरा ने उठाकर मारा . गेंद हवा में गई ..हार्दिक पांड्या ने दौड़ते हुए बेहतरीन कैच पकड़ कर खतरनाक परेरा को पैवेलियन रवाना किया. कप्तान तिसारा परेरा  खाता तक नहीं खोल सके.. भारत को तीसरी कामयाबी.

21:59 (IST)

एक और विकेट..जोरदार कैच

21:59 (IST)

तरंगा का विक्ट गिरने के बावजूद परेरा पर कोई फर्क नहीं है. लॉन्गऑन पर परेरा ने चहल को एक और छक्का जड़ा. श्रींलका को अब जीतने के लिए 37 गेंदों पर 106 रन की दरकार है.

21:56 (IST)

21:55 (IST)

आखिरकार भारत को विकेट मिल ही गया. चहल की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से मारना चाहते थे तरंगा. ठीक से कनेक्ट नहीं हुई गेंद और अपनी ही गेंद पर चहल ने उका कैच पकड़ लिया. तरंगा 47 रन बनाकर आउट. भारत को दूसरी कामयाबी.

21:51 (IST)

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारत के बड़े स्कोर के सामने लड़ने का माद्दा जरूर दिखाया है लेकिन  उसके बल्लेबाजों को रनरेट को और ज्यादा बढ़ाने की दरकार है. श्रीलंका को अगर जीतना है तो हर ओवर में एक छक्का या दो चौके लगना जरूरी है. ग्राउंड छोटा होने की वजह से भारतीय स्पिनर उनके निशाने पर हैं. भारत को इस पार्टनरशिप को तोड़ने की दरकार है.

21:48 (IST)

चहल की गेंद पर परेरा ने लॉन्गऑन पर जोरदार छक्का जड़ा और फिर अगली गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. 26 गेंदों पर यह अर्द्धशतक बना है. 

21:45 (IST)

पांड्या के ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल परेरा ने डीप मिडविक्ट पर छक्का ड़ाय अब श्रीलंका को जीत के लिए 54 गेंदों पर 149 रन की दरकार है. श्रीलंका की उम्मीद अब भी बरकरार है.

21:42 (IST)

तरंगा ने डीप मिडविकेटमें एक और छक्का जड़कर चहल का ओवर खत्म किया. चहल के पहले ओवर से 16 रन बने. भारत को इस वक्त विकट की दरकार है. तरंगा के इस छक्के के साथ श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. पांड्या का स्पेल जारी है.

21:40 (IST)

और अब चहल को लगाया है कप्तान ने मोर्चे पर. पहले मैच में चहल ने चार विकेट लिए थे. पहली ही गेंद पर परेरा थोड़ा फंस गए थे लेकिन पिछला पैर क्रीज के भीतर ही था. धोनी ने गिल्लियां गिराने में कोई देरी नहीं की थी.  बहरहाल चहल की छोटी गेंद को पुल करके तरंगा ने छक्के से साथ चहल का स्वागत किया. 

21:35 (IST)

कुलदीप यादव के दूसरे ओवर में कुसल परेरा ने एक चक्का जड़कर रनरे्ट को बरकरार रखा है, श्रीलंका को जीत के लिए अभी और तेजी से रन बनाने की दरकार है. जीत के लिए 15..3 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनानेन है जब इस वक्तच श्रीलंका की रनरेट 9.55 की चल रही है. अच्छी बात यह है कि  अभी नौ विकेट उनके हाथ में हैं.

21:33 (IST)

श्रीलंका की टीम ने पावर प्ले का फायदा उठा कर तो 61 रन बना लिए हैं लेकिन उसके बल्लेबाजों की असली परीक्षा अब होगी. हालांकि मैदान छोटा है और आउटफील्ड काफी तेज है. अब देखना होगा कि युजवेंद्र चहल को कैसे खेलते हैं. खासतौर से उपुल तरंगा. 

21:29 (IST)

श्रीलंका के बल्लेबाज भृारत को कड़ा जवाब देने की कोशिश जरूर कर रहे हैं लेकिन स्कोर बोर्ड पर टारगेट इतना बड़ा है कि उनकी राह आसान रहने वाली नहीं है. कुलदीप यादव के ओवर में 19 रन बने और इसी के साथ श्रीलंका के 50 रन भी पूरे हो चुके हैं.

21:26 (IST)

श्रीलंका के बल्लेबाज भृारत को कड़ा जवाब देने की कोशिश जरूर कर रहे हैं लेकिन स्कोर बोर्ड पर टारगेट इतना बड़ा है कि उनकी राह आसान रहने वाली नहीं है. कुलदीप यादव के ओवर में 19 रन बने और इसी के साथ श्रीलंका के 50 रन भी पूरे हो चुके हैं.

21:26 (IST)

भारतीय गेंदबाजी में पहला बदलाव, कुलदीप यादव आए हैं मोर्चे पर

21:23 (IST)

निरोशन डिकवेला की जगह कुशल परेरा आए हैं उपुल तरंगा का साथ देने

21:21 (IST)

जयदेव उनादकट ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद (ओलरऑल 4.3 ओवर) पर निरोशन डिकवेला को चलता कर दिया. उन्हें हार्दिक ने कैच किया. डिकवेला ने 19 गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने 25 रन बनाए

21:13 (IST)

टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर जो हासिल किया गया है, वो है 232 रन. वेस्टइंडीज ने 2015 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह किया था

21:10 (IST)

जयदेव उनादकट का यह ओवर मंहगा रहा. श्रीलंका ने 11 रन बटोरे. स्कोर 27/0

21:05 (IST)

दूसरे ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 16/0

10 ओवर के खेल में भारतीय टीम 117 रन बन चुकी है. कप्तान रोहित ने अर्धशतक पूरा कर लिया और राहुल उसके करीब है.भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है और श्रीलंका के गेंदबाज पूरी तरह से असहाय नजर आ रहे हैं.  अब तक की भारतीय पारी ने कुल सात छक्के लग चुके हैं.

टॉस हारने के बाद भारत ने जोरदार शुरुआत की है. दोनों ही बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल अपनी लय में आ चुके हैं. श्रीलंका को इस वक्त विकेट की सख्त दरकार है. भारत के सालमी बल्लेबाज हर कमजोर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज रहे हैं.


 

दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने एकबार फिर से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. निश्चित तौर पर उनकी कोशिश शाम को पड़ने वाली ओस का फायदा उठाने की है. लेकिन सवाल यह है कि क्या उनके बल्लेबाज वाकई में भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाएंगे. पिछले मुकाबले में तो श्रीलंका की टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी थी.

तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज में अब दूसरे मुकाबले की बारी है.  पहले मुकाबले में जिस तरह से टीम इंडिया ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करके श्रीलंका को चारों खाने चित्त किया था उससे दोनों टीमों के बीच का अंतर साफ दिखाई दे रहा है. और अब रोहित एंड कंपनी इंदौर में ही सीरीज सील करने के इरादे से उतरने वाली है.

नियमित कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन तथा भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति के बावजूद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कोई राहत नहीं मिली जो अपने सीनियर प्‍लेयर्स खासकर एंजेलो मैथ्यूज पर ज्यादा ही निर्भर हैं. श्रीलंका के वरिष्ठ खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों का सामना करने में जूझते रहे. लेकिन आईपीएल जैसे मजबूत ढांचे ने मेजबानों के लिये एक अच्छी बेंच स्ट्रेंथ तैयार कर दी है.

भारतीय बल्लेबाजों ने कमजोर आक्रमण के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. रन और विकेट हमेशा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं लेकिन सवाल इस बात का है कि दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में इनका यह प्रदर्शन कितना मायने रखेगा.