view all

धोनी-कोहली के 'पेट्रोल खर्च' के बराबर है पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी!

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया, 5 कैटेगिरी में 33 खिलाड़ी शामिल

FP Staff

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. नए कॉन्ट्रैक्ट में 5 कैटेगिरी हैं और उसमें 33 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

कैटेगिरी ए के खिलाड़ियों को हर महीना 4.89 लाख रु. (INR) सैलरी मिलेगी. इस कैटेगिरी में कप्तान सरफराज अहमद, अजहर अली, बाबर आजम, शोएब मलिक, यासिर शाह और मोहम्मद आमिर शामिल हैं.


कैटेगिरी बी में शामिल खिलाड़ियों को 3.07 लाख रु.(INR) प्रति महीना वेतन मिलेगा. इस कैटेगिरी में फखर जमान, फहीम अशरफ, शादाब खान, असद शफीक, मोहम्मद शहफीज और हसन अली हैं.

कैटेगिरी सी में पाकिस्तान के 9 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. इन्हें 2.09 लाख रु. (INR)प्रति महीना मिलेगा. इस कैटेगिरी में वहाब रियाज, शान मसूद, हारिस सोहेल, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, उस्मान शेनवारी, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास.

कैटिगिरी डी में 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें 1.06 लाख रु. (INR) प्रति महीना मिलेगा. रुमान रईस, आसिफ अली, उस्मान सलाहुद्दीन, हुसैन तलात और राहत अली इस कैटेगिरी में हैं.

कैटेगिरी ई में 7 खिलाड़ी शामिल हैं. बिलाल आसिफ, साद अली, मीर हम्जा, उमेद आसिफ, मोहम्मद रिजवान, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी इस कैटेगिरी में हैं और उन्हें हर महीने 55 हजार रु. (INR)मिलेंगे.

भारतीय खिलाड़ियों से बेहद कम सैलरी: भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सैलरी में 25 से 30 फीसदी का इजाफा किया हो लेकिन अब भी वो भारतीय खिलाड़ियों से काफी पीछे हैं. टीम इंडिया के A+ कैटेगिरी के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रु. मिलते हैं. जबकि A कैटेगिरी के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रु. सालाना मिलते हैं.

साभार- न्यूज 18

(फोटो साभार- ट्विटर)