view all

‘दूसरा’ को बचाने के लिए आईसीसी के नियमों में बदलाव चाहते हैं मोहम्मद हफीज

हफीज ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लेग स्पिनरों की सफलता देखकर अच्छा लग रहा है. लेकिन मेरा अब भी मानना है कि दूसरा के मामले में कुछ होना चाहिए.’

Bhasha

पाकिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा है कि आईसीसी को अपने नियमों में बदलाव करना चाहिए जिससे कि ‘दूसरा’ खेल का हिस्सा बना रहे. हफीज ने पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लेग स्पिनरों की सफलता देखकर अच्छा लग रहा है. लेकिन मेरा अब भी मानना है कि दूसरा के मामले में कुछ होना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘सईद अजमल और सकलैन मुशताक ने हमें काफी रोमांच दिया है. ये एक ऐसा क्षेत्र है जहां आईसीसी को ध्यान देना ही चाहिए. दूसरा क्रिकेट का हिस्सा होना चाहिए, इसे इससे अलग नहीं करना चाहिए.’


टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर हफीज फिलहाल आईसीसी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी नहीं कर सकते. हफीज ने कहा कि वो विश्व क्रिकेटर में लेग स्पिनरों के उभरने से हैरान नहीं हैं और उनका मानना है कि ये विकेट हासिल करने का शानदार विकल्प है.

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराने के बाद से पाकिस्तान के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी. टीम हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 0-5 से हार गई लेकिन पिछले महीने इसी टीम को टी20 सीरीज में हराया. श्रीलंका ने भी पिछले साल अक्टूबर में दो मैच की सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराया था.