view all

IND vs AUS: भारत के खिलाफ 80 के दशक जैसी नजर आएगी ऑस्ट्रेलियन टीम, क्या दिखा पाएगी पुराना जोश!

इस जर्सी को 1986 में एलन बॉर्डर की टीम ने भारत के खिलाफ पहना था

FP Staff

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी मेजबान ऑस्ट्रेलियन टीम 12 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में एक अलग ही रूप में नजर आएगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम 80 के दशक की गोल्ड और ग्रीन जर्सी में नजर आएगी. इस जर्सी को 1986 में एलन बॉर्डर की टीम ने भारत के खिलाफ पहना था. लंबे समय बाद टीम में शामिल हुए पीटर सिडल उस समय सिर्फ एक साल के थे, जब 33 साल ऑस्ट्रेलियन टीम ने इस जर्सी को पहना था. सिडल ने कहा कि यह काफी शानदार है.

सिडल ने कहा कि टीम किट लेने, इसे खोलने और देखने के लिए काफी उत्साहित थे. सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के पिछला मैच नवंबर 2010 में खेला था. उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से  वनडे टीम में अपनी वापसी को याद करते हुए कहा कि यह काफी चौंकाने वाला था,  क्योंकि उन्होंने इसके बारे में नहीं सोचा था. वनडे मैच खेलने को लेकर उनके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं आया था.

उन्होंने कहा कि एक बार फिर वापसी करने के बाद उन्हें बिल्कुल वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसे वह एक बार फिर शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस रेट्रो जर्सी में टीम के प्रदर्शन पर ध्यान लगाने के लिए वह पहले वनडे में अतिरिक्त एसेसीरीज नहीं  पहनेंगे. उन्होंने बताया है कि वह अपना हैडबैंड भी निकाल सकते हैं.