view all

Ind vs Aus: क्या ऐसी लापरवाही के साथ धोनी की जगह कभी ले पाएंगे पंत

ऋषभ पंत एडिलेड टेस्ट की तरह पर्थ में भी लगातार स्लेजिंग किए जा रहे थे. इसी दौरान उनसे कैच छूटने की गलती हुई

FP Staff

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम में लगातार विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि वह टीम इंडिया का भविष्य बताया जा रहा हो लेकिन रह-रहकर वह ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उनपर सवाल उठा देते हैं. एडिलेड टेस्ट में 11 कैच पकड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले ऋषभ पंत ने पर्थ टेस्ट में शॉन मार्श का बेहद आसान कैच टपका दिया. पंत ने 67वें ओवर में हनुमा विहारी की गेंद पर शॉन मार्श का कैच छोड़ा. पंत ने जब मार्श का कैच छोड़ा, तब वो 24 रन पर थे. ऋषभ पंत के कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस एक बार फिर उनपर बरस गए. यहां तक कि कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी उन्हें स्लेजिंग की बजाए कीपिंग पर ध्यान देने की सलाह दी.

ऋषभ पंत एडिलेड टेस्ट की तरह पर्थ में भी लगातार स्लेजिंग किए जा रहे थे. इसी दौरान उनसे कैच छूटने की गलती हुई. हालांकि इसके बाद विहारी ने ही शॉन मार्श को चलता किया. विहारी ने शॉन मार्श को रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. मार्श ने 45 रनों की पारी खेली और ट्रेविस हेड के साथ 84 रनों की बेशकीमती साझेदारी की. पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 277 रन बना लिए