view all

बॉल टेंपरिंग में फंसे तीनों खिलाड़ियों की सजा पर कोई रियायत नहीं बरतेगा क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया

दरअसल इन खिलाडि़यों की सजा कम करने की पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थी

FP Staff

बॉल टेंपरिंग के चलते प्रतिबंध झेल रहे ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट की सजा में रियायत बरतने के मामले में क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि उन तीनों खिलाड़ियों  पर लगाए गए प्रतिबंध में कोई रियायत नहीं बरती जाएगी. दरअसल इन खिलाड़ियों की सजा कम करने की पिछले कुछ समय  से खबरें आ रही थी. जिसका क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने खंडन कर दिया है

गौरतलब है कि तीनों खिलाड़ियों  पर साउथ अफ्रीका में खेले गए तीसरे टेस्‍ट में गेंद से छेड़खानी करने के कारण प्रतिबंध लगाया गया था. स्मिथ और वॉर्नर पर एक एक साल और बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया.


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सीए के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, हम खिलाड़ियों के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध में कमी करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीए का संविधान खिलाड़ी के आरोप कबूल करने के बाद प्रतिबंध में कमी की इजाजत नहीं देता. हाल ही में जो इस तरह की खबरें आई हैं वो कोरी अफवाहें हैं.