view all

बंगाल क्रिकेट संघ ने संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली को पद से हटाया

सुबीर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं पहले उनका जबाव देखूंगा और फिर कानून का रास्ता अपनाऊंगा.'

FP Staff

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने तमामों विवादों के बाद शनिवार को अपने संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली को पद से हटा दिया. सुबीर को लोढ़ा कमेटी के नियमों के तहत हटाया गया है. सचिव सुबीर गांगुली ने इससे पहले कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र भेजकर कहा कि अगर उन्हें ‘कूलिंग ऑफ’ पर जाने के लिये बाध्य किया जाता है, तो लोढ़ा समिति के अनुसार यही नियम इस सौरव गांगुली पर भी लागू होना चाहिए

सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वर्किंग समिति की बैठक के बाद कहा, 'सर्वोच्च न्यायालय के दो जनवरी 2017 के आदेश के मुताबिक, सुबीर का पद पर बने रहना अदालत द्वारा बनाए गए नियमों का अल्लंघन होता.'


उन्होंने कहा, 'सुबीर 2008 में कोषाध्यक्ष बने और बोर्ड में जुलाई 2017 तक रहे. इसलिए उन्होंने बोर्ड में अधिकारी के तौर पर नौ साल पूरे कर लिए हैं.'  सुबीर ने सीएबी को एक पत्र लिखते हुए कहा है कि अगर उन्हें उनके पद से हटाया जाता है तो यही नियम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान पर भी लागू होना चाहिए.

इसके बारे में जब गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी 2013 में अपने पद पर चुने गए थे. वह सर्वोच्च अदालत के आदेश और प्रशासकों की समिति (सीओए) की देखरेख में अपना काम कर रहे हैं.'  पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'इसलिए अदालत के तीन साल के ‘कूल-ऑफ पीरियड’ के आधार पर कोई भी अयोग्यता नहीं है.'

गांगुली ने सुबीर को जबाव देते हुए एक पत्र भी भेजा है. सुबीर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं पहले उनका जबाव देखूंगा और फिर कानून का रास्ता अपनाऊंगा.'