view all

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के चेयरमैन पद पर लौटे डेविड पावेर, मची हलचल

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने बॉल टेंपरिंग की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही अपने विवादास्‍पद चेयरमैन डेविड को वापस उसी पद पर नियुक्‍त किया है

FP Staff

इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट की साख को मिट्टी में मिलाने वाले बॉल टेंपरिंग मामले की जांच रिपोर्ट आने से पहले क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया में डेविड पीवेर के आने से हलचल मच गई है. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के जांच रिपोर्ट आने से पहले ही अपने विवादास्‍पद चेयरमैन डेविड को फिर से इसी पद पर नियुक्‍त कर दिया है. यहीं नहीं क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया में एक और परिवर्तन हुआ है. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के निवृर्तमान मुख्‍य कार्यकारी जेम्‍स सदरलैंड की जगह केविन रॉबटर्स ने ले ली है.


पिछले साल हुए भुगतान विवाद को लेकर काफी आलोचना झेल चुके डेविड पीवेर गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद पद पर बने रहने वाले चुनिंदा आला अधिकारियों में से हैं. वहीं बॉल टेंपरिंग के बाद कोच डेरेन लीमैन अपना पद छोड़ चुके थे, जबकि तत्‍कालीन कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ, उप कप्‍तान डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट प्रतिबंध झेल रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल मार्च माह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छड़ करते हुए कैमरे ने पकड़ लिया था, जिसके बाद तत्‍कालीन ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्मिथ ने गुनाह कबूल कर लिया था और इसके बाद न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.