view all

विनोद राय और बीसीसीआई के बीच जुबानी जंग जारी

अमिताभ चौधरी का सीओए पर हमला, 'आखिर दो ही लोग सभी फैसले कैसे ले सकते हैं'

FP Staff

बीसीसीआई को चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए और बीसीसीआई के के अधिकारियों के बीत वार-पलटवार का दौर जारी है.  सीओए सदस्य विनोद राय और डायना एडुल्जी पर करारा प्रहार करते हुए बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि एक लोकतांत्रिक संगठन में सारे अधिकार दो ही व्यक्तियों के हाथ में कैसे रह सकते हैं.

सीओए और बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच मतभेद लंबे समय से चले आ रहे हैं. सीओए नीतिगत फैसलों में बीसीसीआई पदाधिकारियों को शामिल नहीं करना चाहता. अभी तक ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब सीओए ने बोर्ड के अधिकारियों के फैसले को पलट दिया है.


ताजा मतभेद की जड़ 22 जून को होने वाली एसजीएम है. सीओए ने निर्देश जारी किये हैं कि अधिकारियों के कोई बिल (टीए , डीए या हवाई किराया) पास नहीं किए जाएं.

यह नहीं विनोदर राय ने बोर्ड के तमाम कर्मचारों को भी इस मीटिंग से दूर रहने के निर्देश जारी किए हैं.

चौधरी ने सीओए को लिखे पत्र में कहा ,‘ प्रक्रिया लोकतांत्रिक होनी चाहिए निर्णय सिर्फ दो व्यक्ति ही नहीं ले सकते जो बीसीसीआई में भी नहीं है. सीओए या पदाधिकारी नीतिगत फैसले नहीं ले सकते हैं.’

चौधरी के के इत ताजा हमले के बाद देखना होगा कि विनोद राय इसका जवाब कैसे देते हैं.