view all

अंदर की खबरें लीक होने से परेशान हैं सीओए के चीफ विनोद राय

विनोद राय ने बोर्ड के अधिकारियों को दी अपने असिस्टेंट्स को काबू में रखने की हिदायत

FP Staff

बोर्ड को चलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समित यानी सीओए और बीसीसीआई के बीच यूं तो कई मसलों पर मतभेद सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार सीओए ने बोर्ड के अधिकारियों को अपने असिस्टेंस्ट्स को काबू में रखने की हिदायत तक दे डाली है.

सीओए को लगता है कि बोर्ड अधिकारियों के ये अस्स्टेंट्स बोर्ड की मीटिंग की जरूरी जानिकारियों को मीडिया में लीक कर देते हैं. समाचार पत्र इंडियन ऐक्सप्रैस की खबर के मुताबिक हाल ही में हुई आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के दौरान सीओए के मुखिया विनोद राय ने इन असिस्टेंट्स को को मीटिंग से बाहर निकाल दिया था. साथ ही सीओए ने इस संबंध में बोर्ड के अधिकारियों को एक ईमेल भी लिखकर चेतावनी दी है.


यही नहीं .. खबर के मुताबिक सीओए इस बात से भी नाराज है कि ये असिस्टेंट्स मैच के दौरान टीम क्रू पर दबाव डालकर अपने बॉस को लाइव मैच के बीच में दिखाए जाने का दबाव भी बनाते हैं. हाल रही में एक ऐसा  मामला सीओए के पास पहुंचा था जिसके मुताबिक एक असिस्टेंट ने अपने बॉस को टीम पर दिखाए जाने के लिए टीवी क्रू के लोगों से तगड़ी बहस कर ली थी.

बहरहाल अब देखना होगा कि सीओए की इस चेतावनी का बोर्ड के अधिकारियों पर क्या असर होता है.