view all

अगले साल खेला जा सकता है महिला आईपीएल का पहला सीजन

सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा है कि अगले साल महिला आईपीएल का पहला सीजन खेला जकता है

FP Staff

अगले साल आपको दो आईपीएल देखने को मिल सकते हैं. जी हां विराट कोहली, धोनी के साथ साथ आपको हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, मिताली राज भी मैदान पर छक्के चौके लगाती दिख सकती हैं. (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने इस बात पर की पुष्ठि है की कि अगले साल महिला आईपीएल का पहला सीजन खेला जकता है.

रविवार को एक लिट फेसटिवल में कहा कि अगले साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) का भी आयोजन हो सकता है. राय ने कहा कि सीओए देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ कर रहा है. महिला आईपीएल से देश में महिला क्रिकेट को और ज्यादा लोकप्रियता मिलने में मददगार होगा.


राय ने एक लिट फेस्टिवल में कहा, 'डायना इडुल्जी (सीओए की सदस्य), मिताली राज , झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर हमने कई चीजों पर विचार किया है और उम्मीद है कि अगले साल से आप महिला क्रिकेट को ज्यादा देखेंगे और हो भी सकता है कि अगले साल से महिला आईपीएल का भी आयोजन हो.'

राय ने कहा, 'पिछले तीन महीनों में हमने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस को दो गुना कर दिया है. जो हमने किया है वो काफी हद तक पुरुष टीम के बराबर है.'

उन्होंने कहा, 'लंबे समय में हो सकता है कि हम दोनों को बराबर नहीं ला पाए क्योंकि यह सभी आय मैचों से पैदा होती है. पुरुष टीम ज्यादा मैच खेलती है और ज्यादा आय करती है. उम्मीद है कि महिला टीम भी भविष्य में इस स्तर तक पहुंचे. अगले साल से आप निश्चित तौर पर बदलाव देखेंगे.'

भारत में महिला क्रिकेट को इस साल हुए विश्व कप के बाद से बहुत लोकप्रियता मिली है. शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मेजबान इंग्लैंड से मात खा गई थी.