view all

विनोद राय पर क्यों भड़के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर!

सीओए के दोनों सदस्यों के बीच छिड़ी ईमेल जंग से हुआ कुंबले को कोच पद से हटाने की वजह का खुलासा

FP Staff

हाल ही में महिला क्रिकेट टीम में मचे बवाल और उसके बाद हुई कोच रमेश पोवार की छुट्टी के दौरान बीसीसीआई को चला रही प्रशासकों की समिति यानी सीओए के दोनों सदस्यों के बीच मतभेद खबरे खूब चर्चा में रही हैं. सीओए चीफ विनोद राय और उनकी साथ सदस्य डायना एडुलजी के बीच ईमेल के जरिए छिड़ी जंग की चर्चा हर कोई कर रहा है.

सीएए की इस कार्यप्रणाली पर टीम इंडिया के कप्तान दिलीप वेंगसरकर बुरी तरह भड़क गए हैं. उनका कहना है कि इन दिनों सीओए क्रिकेट की दुनिया मे हंसी का पात्र बन गई है.


क्रिकबज की खबर के मुताबिक वेंगसरकर का कहना है, ‘ सीओए में इन दिनो जो कुछ हो रहा है वह हम जैसे पूर्व क्रिकेटर्स के लिए चिंता का विषय है. नेशनल टीम के कोचों की नियुक्ति और उनकी बर्खास्तगी जिस तरह से हुई है उससे लगता है कि बीसीसीआई में सबकुछ टीक नहीं है. जिस तरह से इन मसलों को हल किया जा रहा है उसने सीओए को मजाक का पात्र बना दिया है.’

इसी साल अक्टूबर में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी  सीओए की आलोचना की थी.

हाल ही में डायना एडुलजी और विनोद राय के बीत हुए ईमेल संवाद के लीक होने के बाद खुलासा हुआ था कि टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले को कप्तान कोहली की मर्जी पर ही हटाया गया था. वेंगसरकर इन खुलासों के बाद काफी हैरान भी हैं. उनका कहना है, ‘ मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है. क्यों कोचों को हटाना सीओए के अधिकार क्षेत्र में आता भी है या नहीं.’