view all

क्या कुंबले मामले की वजह से इस्तीफा दिया रामचंद्र गुहा ने?

सीओए के अपने किसी साथी से चर्चा किए बिना ही गुहा ने दिया इस्तीफा

Bhasha

रामचंद्र गुहा ने प्रशासकों की समिति सीओए से त्यागपत्र के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है. लेकिन इसे भारतीय कोच के रूप में अनिल कुंबले के भविष्य को लेकर जुड़ी अटकलबाजियों से जोड़ा जा रहा है. गुहा ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में बताया कि उन्होंने निजी कारणों से त्यागपत्र दे दिया है और पता चला है कि इससे सीओए हैरान है.

यह भी पता चला है कि गुहा ने अपने त्यागपत्र को लेकर सीओए के अपने किसी साथी से चर्चा नहीं की हालांकि उच्चतम न्यायालय में उन्होंने बताया कि वह समिति के अध्यक्ष विनोद राय को इस बारे में सूचित कर चुके थे. सीओए के एक सदस्य ने कहा, ‘नहीं, मुझे उनके त्यागपत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उन्होंने कभी मुझे इस बारे में नहीं बताया. मुझे केवल मीडिया से इस बारे में जानकारी मिली.’ इस मशहूर इतिहासकार के पास सीओए के लिए काफी कम समय था और वह अपनी अकादमिक प्रतिबद्धताओं के कारण इसकी आधी बैठकों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. इसके अलावा वह कुंबले को लेकर चल रही अटकलबाजी से भी विशेष रूप से खुश नहीं थे.


गुहा, विनोद राय या विक्रम लिमये में से किसी ने भी बीसीसीआई से एक भी पैसा नहीं लिया है हालांकि वे प्रत्येक कामकाजी दिन के लिए प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये लेने के लिये अधिकृत हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें खेल इतिहास के बारे में काफी ज्ञान है और वह काफी पढ़े लिखे हैं लेकिन क्रिकेट प्रशासन का संचालन करना पूरी तरह से हटकर है. फिर चाहे वह बीसीसीआई हो या आईसीसी का मसला, विनोद राय और विक्रम लिमये ही मुख्य तौर पर फैसले करते रहे हैं.’ बीसीसीआई में कई का मानना है कि गुहा की कुंबले से करीबी भी उनके त्यागपत्र का एक कारण हो सकता है.

अब जबकि कुंबले मुश्किल स्थिति में है और बीसीसीआई में चल रहा गतिरोध किसी भी समय समाप्त हो सकता है तब गुहा ने शायद सोचा कि इससे बाहर निकलना ही उचित रहेगा.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘यह सही है कि अनिल कुंबले ने अपनी मर्जी से वेतन बढ़ाने के लिए नहीं कहा था. उन्हें निश्चित तौर पर सीओए ने प्रस्तुति देने के लिए कहा था. लेकिन इसकी शुरुआत बेंगलुरु में बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान हो गई थी. गुहा वेतन वृद्धि की वकालत करने वालों में शामिल थे.