view all

आईपीएल शुरू होने से पहले ही क्रिस गेल ने बदला अंदाज, भांगड़ा करते आए नजर

क्रिस गेल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमें वह भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं

FP Staff

पीछे कई सालों से आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले तूफानी बल्लेबाज क्रिज गेल इस साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते नजर आएंगे. आईपीएल के इस सीजन को शुरू होने में अभी दो महीने हैं लेकिन लगता है गेल पर अभी से पंजाबी रंग में रंग चुके हैं. सोशल मीडिया पर गेल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. गेल की यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. वीडियो में उनके साथ आंद्रे रसेल भी नजर आ रहे हैं.

गेल वीडियो में किसी शर्त के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं जो गेल ने जीती है. गेल कहते हैं ‘यह कोलकाता नाइट राइडर्स का यह खिलाड़ी एक पंजाबी को हरा नहीं सकता.’ इसके बाद वह भांगड़ा करते नजर आते हैं. इस साल आईपीएल में जरूर गेल का भांगड़ा फैंस को नजर आएगा.


क्रिस गेल को आईपीएल 2018 में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने रिटेन नहीं किया था. गेल को इस साल आईपीएल ऑक्शन में पहले दो राउंड की निलामी में भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. तीसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीदा.

गेल ने 2013 के आईपीएल सीजन में सबसे तेज टी20 सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम हैं. इसके बावजूद कोई भी फ्रेंचाईजी शुरुआत में उन्हें खरीदने में इच्छुक नहीं थी.