view all

आफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर क्रिस गेल बने सिक्सर किंग

इंटरनेशनल क्रिकेट मे क्रिस गेल के बल्ले से निकले 476 छक्के, भारत के एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं 342 छक्के

FP Staff

क्रिकेट के मैदान पर अपनी जोरदार बल्लेबाजी की बदौलत अलग पहचान बनाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जो उनकी तूफानी बल्लेबाज वाली इमेज में चार चांद लगा रहा है. क्रिस गेल अब शाहिद आफरीदी के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ सैंट किट्स में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में गेल ने पांच छक्के जड़कर पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद आफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.


क्रिस गेल अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 476 छक्के जड़ चुके हैं और अब उनका लगाया हुआ एक और छक्का उन्हें आफरीदी से भी आगे ले जाएगा. आफरीदी के नाम भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 छक्के दर्ज हैं.

गेल ने 476 छक्के 443 मुकाबले में जड़े हैं जबकि आफरीदी को इतने छक्के जड़ने में कुल 524 मुकाबले खेलने पड़े थे.

अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 351 छक्के, टी20 क्रिकेट में 52 छक्के, और टेस्ट क्रिकेट में 52 छक्के जड़े हैं. वहीं गेल ने वनडे क्रिकेट मे 275 छक्के, टी 20 क्रिकेट में 103 छक्के और टी20 क्रिकेट में 98 छक्के जड़े हैं.

जहां तक छक्के जड़ने में भारतीय खिलाड़िय़ों का सवाल है तो भारत के एम एस धोनी इस लिस्ट में पांचवीं पोजिशन पर हैं उनके नाम 504 मैचों में 342 छक्के हैं.