view all

काउंटी चैंपियनशिप : अपने दूसरे ही काउंटी मैच में पुजारा ने जड़ा शतक

नॉटिंघमशर के लिए खेलते हुए पुजारा ने ग्लूस्टरशर के खिलाफ खेली 112 रन की पारी

Bhasha

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो में नॉटिंघमशर के लिए अपना घरेलू आगाज करते हुए 39वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया. पुजारा काउंटी करियर में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने ग्लूस्टरशर के खिलाफ मुकाबले के पहले दिन 174 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया. पुजारा ने 112 रन की पारी खेली. उन्होंने चौथे विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की. पिछले मैच में वह महज 2 रन पर आउट हो गए थे. पुजारा को गेंदबाज जेम्स पैटिंसन की जगह टीम में लिया गया था. पुजारा ने सत्र के अपने पहले मैच में ग्लेमोर्गन के खिलाफ महज दो रन बनाए थे.

भारतीय बल्लेबाज को हालांकि अपने 12,000 प्रथम श्रेणी रन पूरा करने के लिए लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि 82वें ओवर में उन्हें क्रेग मिल्स ने 112 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.


पुजारा ने माइकल लंब के साथ चौथे विकेट के लिए 185 रन की भागीदारी निभाई. तब पुजारा आउट हुए नॉटिंघमशर का स्कोर चार विकेट पर 307 रन था.

इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पुजारा के आईपीएल को छोड़ कर काउंटी खेलने के फैसले का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था इससे उनकी अलग-अलग पिचों की समझ बढ़ेगी. इस भारतीय ने 48 टेस्ट खेले हैं, उन्होंने 51.32 के औसत से रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं.