view all

तमाम विवादों के बीच शमी को मिला इस पूर्व क्रिकेटर का सहारा

चेतन चौहान ने शनिवार को कहा कि बीसीसीआई को शमी का कॉन्ट्रैक्ट नहीं रोकना चाहिए क्योंकि इन सब उनके क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है

FP Staff

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हर रोज कोई ना कोई नया इल्जाम उनपर लगाया जा रहा है. इसका नुकसान उनके क्रिकेट करियर को भी  पहुंचा रहा है. इन सब के बीच शमी को पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान का साथ मिला है. चेतन चौहान ने कहा है कि बीसीसीआई को शमी का कॉन्ट्रैक्ट नहीं रोकना चाहिए क्योंकि इन आरोपों का उनके क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही अब तक शमी के उपर आरोप साबित नहीं हुए हैं.

शमी की पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर एक के बाद एक कई अहम पोस्ट शेयर कर शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए. शमी की पत्नी ने शमी पर गैर-महिलाओं के साथ रिश्ते रखने के आरोप लगाए हैं. शमी की पत्नी ने मंगलवार को सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे की बीच इस मामले से जुड़े हुए करीब ग्यारह पोस्ट शेयर किए.

हसीन जहां ने गुरुवार को कोलकाता के लाल बाजार थाने में मोहम्मद शमी के खिलाफ केस दर्ज  करवा दिया है. हसीन जहां ने शमी पर कई धाराओं में केस दर्ज कराया है. शमी पर रेप, हत्या करने की कोशिश, मार-पीट और दहेज उत्पीड़न की धराओं पर केस दर्ज कराया है. हसीन जहां ने पहले ही अपने पति पर अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अब उन्होंने मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं.