view all

चेन्नई में ही होगा भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट

तमिलनाडु पुलिस ने दिया ग्रीन सिग्नल, 16 से होगा मुकाबला

FP Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट चेन्नई में ही होगा. चेन्नई में मैच को लेकर संदेह अब पूरी तरह हट गया है. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन की वजह से मैच के आयोजन पर सवाल थे. जयललिता का निधन पांच दिसंबर को हुआ था. पांचवां टेस्ट 16 दिसंबर से शुरू होना है.

तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथ ने कहा है कि पुलिस ने मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरी झंडी दे दी है. पुलिस से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद मैच को लेकर संकट टल गया है. संघ के अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, जिसके बाद मैच के बारे में घोषणा की गई.


जयललिता के निधन के बाद सात दिन का राजकीय शोक चल रहा है, जो 12 दिसंबर को खत्म होगा. इस वजह से भी मैच के आयोजन पर संकट नहीं है. चेन्नई में पिछला टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, जो ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था.

तमिलनाडु में सात दिसंबर से रणजी मैच स्थगित कर दिया था, जब संघ ने बीसीसीआई को जानकारी दी थी कि जयललिता के निधन की वजह से राजकीय शोक के बीच वे मैच करा पाने में असमर्थ हैं. इसके अलावा अंडर 19 कूच बेहार ट्रॉफी का मैच भी न कराए जाने का फैसला हुआ था. मैच पहले दिन हुआ, जिसके बाद उसे रद्द कर दिया गया.