view all

टीम इंडिया से तो बाहर हैं ही, चेन्नई सुपरकिंग्स भी नहीं करेगी रैना को रिटेन!

अगर टीम तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का पैसला होता है तो रैना की जगह रविचंद्रन अश्विन पर दांव लगाएगी सीएसके

FP Staff

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना की मुसीबतें खत्म होती नहीं दिख रहीं हैं. फिटनेस का यो-यो टेस्ट पास ना कर पाने के चलते टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे रैना के लिए आईपीएल में भी मुसीबत खड़ी हो सकती है.

खबर है कि दो साल की पाबंदी के बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने रैना को रिटेन ना करने का मन बना लिया है. दरअसल आईपीएल के दस साल पूरे होने के बाद अब खिलाड़ियों की फिर से ओपन नीलामी होने वाली है. इस मसले को लेकर 21 नवंबर को बीसीसीआई और आईपीएल के टीम मालिकों की एक मीटिंग भी होनी है. माना जा रहा कि बोर्ड टीम मालिकों को तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का प्रस्ताव दे सकता है जिसमें से दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी होगा.


वहीं एक तमिल अखबार की खबर के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने तीन खिलाड़ी निर्धारित कर लिए है और उनमें रैना का नाम नहीं है. खबर के मुताबिक सीएसके ने एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन और फाफ डुप्लेसिस को रिटेन करने का मन बनाया है.

हालांकि इस खबर के बाद सीएसके की ओर से सफाई देते हुए ट्वीट भी किया गया है कि टीम रैना को रिटेन करना चाहती है.

ऐसे में अब देखना होगा कि क्या रैना फिर से सीएसके के लिए ही खेलते हैं या फिर नीलामी के बाद किसी और टीम में चले जाते हैं.