view all

जिसने लगाया आईपीएल में रनों का अंबार वही खिलाड़ी देगा चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों को कोचिंग

दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई की टीम एमएश धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को कर चुकी है रिटेन

FP Staff

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में फंसकर दो साल की पाबंदी झलकर लौट रही चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी टीम जबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दो बार की चैंपियन चेन्नई की टीम ने बीते गुरूवार को जहां अपने पुराने कप्तान एमएस धोनी के साथ साथ सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया और अब पूर्व कंगारू बल्लेबाजी माइक हसी भी उसके साथ जुड़ गए हैं.


आईपीएल के सात सीजंस में चेन्नई की टीम के साथ बतौर खिलाड़ी जुड़े माइक हसी अब बतौर बल्लेबाजी कोच चेन्नई की टीम के साथ होंगे. मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर हसी चेन्नई के लिए आईपीएल में धोनी और रैना के बाद सबसे ज्यादा रन रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.

साल 2013 के सीजन में हसी चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करते हुए ओरेंज कैप भी जीत चुके हैं. अपनी नियुक्ति पर हसी का कहना है ‘एक खिलाड़ी के रूप में कई साल बिताने के बाद मेरे पास कई सुनहरी यादें हैं, चेन्नई में कई सारे दोस्त हैं, मैं खुश हूं कि वापस चेन्नई में लौट रहा हूं यहां मेरी कोशिश युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने की होगी.’