view all

चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट 2017: इंतजार खत्म, जान लीजिए कि क्या है टूर्नामेंट का शेड्यूल

भारत का पहला मैच चार जून को पाकिस्तान से खेला जाएगा

FP Staff

चैंपियंस ट्रॉफी दुनिया की टॉप आठ टीमें हिस्सा लेती हैं. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत का ग्रुप बी में जगह मिली है. लीग स्टेज में सभी मैच खेलने के बाद टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. फाइनल 18 जून को खेला जाएगा.

ग्रुप ए – इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड


ग्रुप बी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका

1 जून : इंग्लैंड-बांग्लादेश (ओवल, दोपहर 3 बजे)

2 जून : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (बर्मिंघम, दोपहर 3 बजे)

3 जून : श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर 3 बजे)

4 जून : भारत-पाकिस्तान (एजबेस्टन, दोपहर 3 बजे)

5 जून : ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश (ओवल, शाम 6 बजे)

6 जून : इंग्लैंड-न्यूजीलैंड (कार्डिफ, दोपहर 3 बजे)

7 जून : पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, शाम 6 बजे)

8 जून : भारत-श्रीलंका (ओवल, दोपहर तीन बजे)

9 जून : न्यूजीलैंड-बांग्लादेश (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे)

10 जून : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे)

11 जून : भारत-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर तीन बजे)

12 जून : श्रीलंका-पाकिस्तान (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे)

14 जून : पहला सेमीफाइनल (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे)

15 जून : दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे)

18 जून : फाइनल (ओवल, दोपहर तीन बजे)