view all

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 India Vs New Zealand Warm Up Match Highlights: भारत ने जीत से किया वॉर्म-अप

भारतीय तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

FP Staff

India vs New Zealand (ODI)

New Zealand 189/10 (38.4)R/R: 4.88
India 129/3 (26.0)R/R: 4.96
19:29 (IST)

विराट कोहली और शिखर धवन बल्लबाजी कर रहे हैं. ऐसा लग नहीं रहा कि भारत को मुकाबला जीतने में कोई दिक्कत आएगी. इस बीच ध्यान देना जरूरी है कि विराट कोहली का एक कैच छूटा है. 

18:49 (IST)

पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 30 रन है. एक विकेट गिरा है. अजिंक्य रहाणे सात रन बनाकर आउट हुए हैं. शिखर धवन 17 पर खेल रहे हैं. साथ में विराट कोहली हैं.

18:14 (IST)

भारत की पारी शुरू हो गई है. रहाणे और धवन बल्लेबाजी कर रहे हैं.

18:14 (IST)

मोहम्मद शमी ने पहले तीन विकेट लिए थे. उसके बाद भुवनेश्वर कुमार को दो  विकेट मिले. रवींद्र जडेजा दो विकेट लेने में कामयाब रहे. एक-एक विकेट अश्विन और उमेश यादव को मिला है.

18:12 (IST)

इससे  बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी टीम इंडिया के लिए. न्यूजीलैंड को 189 पर समेट देना दिखाता है कि गेंदबाजी में भारत के पास किस तरह के विकल्प हैं.

17:45 (IST)

भारत को  एक और कामयाबी मिल गई है. नौवां विकेट गिरा है. भुवनेश्वर कुमार को विकेट मिला है. टिम साउदी आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर नौ विकेट पर 166 रन है.

17:31 (IST)

न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिर गया है. एडम मिल्न आउट हुए हैं. उमेश यादव को विकेट मिला है. अब न्यूजीलैंड के सामने चुनौती पूरे पचास ओवर खेलने की है. 33 ओवर के बाद आठ विकेट पर 156 रन स्कोर है.

16:58 (IST)

26 ओवर का खेल खत्म हो गया है. न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट पर 134 रन  है. 26वें ओवर में जडेजा को एक और विकेट मिला है. उन्होंने सैंटनर को आउट किया है. हालांकि आखिरी दो गेंदों में दो चौके भी खाए. 

16:38 (IST)

21वें ओवर में भारत को पांचवां विकेट मिला है. ल्यूक रोंकी को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर इस दौरे में भारत के स्पिनर को पहला विकेट मिला है. पहले चार विकेट मीडियम पेसर को मिले.

16:37 (IST)

न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 108 रन है. 

16:37 (IST)

20 ओवर का खेल हो चुका है. 

16:14 (IST)

ल्यूक रोंकी अर्ध शतक जमा चुके हैं. 

16:13 (IST)

15 ओवर हो गए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 87 रन है. तीन विकेट उमेश यादव ने लिए हैं. एक विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला है. 

15:46 (IST)

मोहम्मद शमी ने कमाल की शुरुआत की है. नौ ओवर के बाद न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरे हैं. तीनों शमी को मिले हैं. शमी ने पहले ओवर में दस रन दिए थे. लेकिन उसके बाद दूसरे ही ओवर में शानदार वापसी की. मार्टिन गप्टिल को उन्होंने महज नौ रन पर आउट किया. अपने पांचवें ओवर में उनको दो विकेट मिले. यहां भी शुरुआती तीन गेंदों में उन्होंने 14 रन खर्च किए थे. लेकिन आखिरी तीन गेंदों में विलियमसन और ब्रूम को आउट कर दिया. 

15:04 (IST)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के मुताबिक विकेट अच्छा है. इसीलिए बैटिंग का फैसला किया है. रॉस, मिच और लैथम नहीं खेल रहे हैं. वे अगला मैच खेलेंगे. 

15:03 (IST)

टॉस के वक्त विराट कोहली ने कहा कि उनके लिए बेहद अहम गेम है. युवराज फिट नहीं हैं. उनकी तबीयत में लगातार सुधा हो रहा है. रोहित आज इंग्लैंड पहुंच रहे हैं. इनके अलावा बाकी सभी 13 खिलाड़ियों को मैच में मौका दिया जाएगा

15:02 (IST)

15:01 (IST)

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मैच शुरू होने वाला है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

इंग्लैंड जाते ही बीमार पड़े युवराज सिंह के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड में जून में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने गए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह वायरल बुखार से पीड़ित हैं लेकिन वह तेजी से सुधार कर रहे हैं.

बीसीसीआई ने कहा उसकी मेडिकल टीम ने युवराज की स्थिति का मुआयना किया है और इसके बाद उसने कहा है कि उनकी स्थिति संतोषजनक है.


युवराज को आराम की सलाह दी गई है. वह हालांकि 28 मई को ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अभ्यास मैच में नहीं खेल सकेंगे.

भारत को अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के साथ खेलना है. बोर्ड ने कहा है कि वह उस मैच के लिहाज से युवराज की स्थिति पर नजर रखे हुए है.

इससे पहले युवी के अलावा बाकी सभी 14 खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान पसीना बहाया. इस दौरान ज्यादातर खिलाड़ी फुटबॉल खेले. प्रैक्टिस के बाद सभी खिलाड़ी लंदन के कूपर्स रो एरिया के होटल- ग्रेंज सिटी लौट गए. मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले युवराज काफी तरोताजा थे. ऐसा समझा जाता है कि इसी बीच उन्हें बुखार हो गया.