view all

दुनिया जीतकर अपने घर लौटे चैंपियंस, स्वागत करने के लिए पहुंचे लाखों प्रशंसक

अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीतकर भारतीय टीम दोपहर को स्वदेश लौटी

FP Staff

भारत को चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाली युवा टीम सोमवार को स्वदेश लौटी. करीब दोपहर 3.30 बजे टीम मुंबई एयरपोर्ट पहुंची, जहां बाहर उनके लाखों प्रशंसक हाथ में तिरंगे लिए उनका इंतजार कर रहे थे. वहीं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर अधिकारियों ने उनका स्वागत  किया.


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने आॅस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इसी के साथ भारत इस खिताब को सबसे अधिक बार जीतने वाला पहला देश बन गया है. वहीं आॅस्ट्रेलिया ने तीन बार इस खिताब को अपने नाम किया.

इसके अलावा पृथ्वी शॉ इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को उठाने वाले भारत के चौथे कप्तान भी बन गए है. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली और उन्मुक्त चंद की अगुवाई में भारत ने इस खिताब को जीता था. फाइनल में मनजोत कालरा ने शतक लगाकर जीत पक्की की थी. इसी के साथ मनजोत कालरा उन्मुक्त चंद के बाद अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए .