view all

मुश्किल पिच पर बटलर की पारी ने चेन्नई के कोच को बनाया अपना फैन

बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 95 रन बनाए जिसकी मदद से राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराया

FP Staff

राजस्थान रॉयल्स से शुक्रवार को मिली पराजय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने कठिन पिच पर उम्दा पारी खेली.

बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 95 रन बनाए जिसकी मदद से राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराया.


फ्लेमिंग ने कहा ,‘हमने उसके लिए रणनीति बनाई थी लेकिन कारगर साबित नहीं हुई. बटलर अलग ही लीग में थे. उसे जल्दी आउट कर लेते तो मैच का नतीजा कुछ और होता.’

फ्लेमिंग ने कहा , हमने बेन स्टोक्स को जल्दी आउट कर लिया लेकिन बटलर को नहीं कर सके. यह बेहतरीन मैच था और हम हाथ आए मौकों को भुना पाते तो प्रदर्शन बेहतर रहता.’

उन्होंने कहा , 'पावरप्ले के बाद हमने दो विकेट लिए तब भी मुकाबला बराबरी का था. हमें उम्मीद थी कि पिच धीमी होगी तो हमारे स्पिनरों को मदद मिलेगी. लेकिन इस पिच पर मध्यम तेज गेंदबाज ही चल रहे थे.’

गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘वह बेहतर हो सकता था. लेकिन बटलर की पारी के कारण वे दबाव में आ गए थे.’