view all

कोहली की तारीफ करते हुए धोनी के साथ यह कैसी तुलना कर गए रवि शास्त्री!

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने की धोनी से कोहली की तुलना, बताया कोहली को धोनी की टक्कर का कप्तान

FP Staff

टीम इंडिया का नया कोच बने रवि शास्त्री को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन इस बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिस पर कयास लग रहे हैं कि वह कप्तान कोहली और पूर्व कप्तान धोनी के बीच दरार पैदा करना चाहते हैं.

दरअसल श्रीलंका के दौरे पर  गॉल टेस्ट में मिली जीत के बाद शास्त्री ने बतौर कप्तान धोनी और कोहली की तुलना कर दी है. शास्त्री कहा है कि धोनी देश के महानतम कप्तान हैं लेकिन कोहली बतौर कप्तान उनकी बराबरी करने का माद्दा रखते हैं. साथ ही कोहली की शान में कसीदे गढ़ते हुए उन्होंने कोहली को इस पीढ़ी का सबसे महान कप्तान करार दे दिया है. उनका कहना है कोहली किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से प्रतिस्पर्धा करने का दम रखते हैं. धोनी पहले ही टेस्ट क्रिक्ट से संन्यास ले चुके है और वह श्रीलंका में मौजूद टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.


टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद जब वनडे और टी 20 मुकाबलों की शुरूआत होगी तब धोनी इस टीम का हिस्सा बनेंगें.

आपको बता दें कि बतौर कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद कोहली की पुरजोर सिफारिश के बाद ही शास्त्री को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला तीन अगस्त से कोलंबो में शुरू होगा.