view all

ब्रेबॉर्न स्टेडियम में वनडे मुकाबले को मिली बॉम्बे हाईकोर्ट की हरी झंडी

अदालत ने मुकाबला रद्द करने की एमसीए की अपील को खारिज किया

FP Staff

भारत वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान 29 अक्टूबर हो मुंबई में होने वाले वनडे मुकाबले पर छाए संकट के बादल छंट गए हैं. बॉम्बे हाइकोर्ट ने ने मुंबई क्रिकेट ऐसोसिएशन यानी एमसीए की उस अपील को खारिज कर दिय है जिसमें ब्रेब्रॉर्न स्टेडियम  में मैच आयोजित कराए जाने पर रोक लगाने की मांग की गई थी.

दरअसल यह मुकाबला पहले मुंबई में ही वानखेडे स्टेडियम में आयोजित होना था लेकिन एमसीए के आपसी झगड़े और कोई साइनिंग अथॉरिटी ना होने के चलते बीसीसीआई ने यह मुकाबला ब्रेबॉर्न स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया था. इसके फैसले के बाद ही एमसीए ने अदालत का रुख किया था.


इससे पहले पिछले हफ्ते अदालत ने इस मैच के लिए टिकिट्स की बिक्री पर भी रोक लगाने से मना कर दिया था. हाइकोर्ट की डिवीजनबेंच का कहना थी कि एमसीए के प्रशासन से जुड़े कई मामले सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं लिहाजा वह स मामले में दखल नहीं देना चाहता.

बहरहाल एमसीए के सामने इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट  जाने का रास्ता तो खुला है लेकिन लगता नहं कि वह इस रुख करेगी. वैसे ब्रेबॉर्न स्टेडियम ने पिथली बार 9 साल पहले यानी 2009 में इंटरनेशनल मुकाबला आयोजित किया था. लिहाजा देखना होगा कि यह मैच किस तरह खेला जाता है.