view all

बस दो रन पर आउट हो गई नागालैंड की महिला क्रिकेट टीम

नागालैंड की नौ बल्लेबाज जीरो पर हुई आउट, केरल की टीम ने एक ही गेंद में जीत लिया मुकाबला

FP Staff

यूं तो क्रिकेट के मैदान पर हर खिलाड़ी  नए रिकॉर्ड बनाने के लिए खेलता है लेकिन कई बार कुछ ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड भी बन जाते है जो पूरी की पूरी टीम के लिए शर्मिंदगी का सबब बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ही महिला क्रिकेट की नागालैंड की टीम के साथ.

इस वक्त बीसीसीआई की महिला अंडर 19 वनड़े लीग खेली जा रही है. शुक्रवार को केरल के गुटूर में जेके कॉलेज ग्राइंड पर नॉकआउट मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में नागालैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 17 ओवरों में महज दो रन ही बना सकी. नागालैंड की नौ बल्लेबाज जीरो पर आउट हुईं. बल्ले से बस एक ही रन बन सका जो मेनका ने बनाय़ा. मेनका इकलौती बल्लेबाज थी जो इस पारी में खाता खोल सकीं. इस रन को बनाने में उन्होंने कुल 18 गेंदें खेलीं. एक रन वाइड बॉल से आया जो सुरेंद्रन के ओवर में आया. सुरेंद्रन केरल की इकलौती गेंदबाज थीं जिन्होंने दो रन दिए.


वहीं केरल की कप्तान मिनू मानी ने चार ओवर में बिना कोई रन दिए चार विक्ट झटके. जिसके जवाव में  बल्लेबाजी करनी उतरी केरल की टीम ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर मुकाबला जीत लिया.

इससे पहले एक बार नेपाल की टीम ने म्यांमार के खिलाफ अगस्त 2006 में एशियन क्रिकेट काउंसिल ट्रॉफी मुकाबले में दो गेंदों में मैच जीता था. उस वक्त  म्यांमार की टीम 10 रन पर ही आउट हुई थी.