view all

Asia Cup 2018: क्या बदलेगी भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख !

शेड्यूल के मुताबिक भारत को पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले तैयारी के लिए एक भी दिन का वक्त नहीं मिला है

FP Staff

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे से वापस आने के बाद इस साल के अपने सबसे बड़े मैच की लिए कमर कसेगी. यह मैच होगा आर्च राइवल पाकिस्तान के साथ. एशिया कप के इस मुकाबले में दोनों देशों के फैंस की नजरी होगी लेकिन इस मैच की तारीख बीसीसीआई के नजर में खटक गई है.

दरअसल यह मैच 19 सतंबर को खेला जाएगा और इससे एक दिन पहले ही भारतीय टीम एक क्वालिफायर टीम के साथ भिड़ेगी. यानी भारत को अपने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान के साथ मुकाबले की तैयारी के लिए एक दिन का भी वक्त नहीं मिलेगा.


एशिया कप के ऐसे शेड्यूल ने बीसीसीआई को नाराज कर दिया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज 18 से बात करते हुए बोर्ड के अधिकारी ने इस शेड्यूल को दिमागहीन करार देते हुए कहा है इसमें बदलाव जरूर किया जाएगा.

इस शेड्यूल के मुताबिक भारत को जहां लगातार दो मुकाबले खेलने हैं वहीं पाकिस्तान एक क्वालिफायर टीम के साथ 16 सितंबर का मुकाबला खेलने के बाद 19 सितंबर को भारत से  भिड़ेगी. यानी पाकिस्तान की टीम को इस महामुकाबले की तैयारी के लिए दो दिन का वक्त मिलेगा जबकि भारत के पास एक दिन भी नहीं होगा.

अब देखना होगा कि बोर्ड के इस विरोध के बाद एशिया कप के शेड्यूल में बदलाव होता है या नहीं.